मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक खेती के लिए जागरूक करने के लिए चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं के तहत गांव कुतुबपुर में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान ने कृषि ड्रोन परियोजना के तहत ड्रोन प्रोधोगिकी का प्रदर्शन किया। साथ ही किसानों को ड्रोन खेती के लाभ समझाए। गुरुवार को केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान ने कृषि ड्रोन परियोजना के तहत कुतुबपुर निवासी युवा प्रगतिशील किसान अश्वनी शर्मा के खेत में ड्रोन प्रोधोगिकी का प्रदर्शन किया।इस दौरान केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की मेरठ स्थित क्षेत्रीय शाखा से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय रावल,डॉ विश्वनाथ, डॉ पंकज ने ड्रोन प्रोधोगिकी का प्रदर्शन कर किसानों को ड्रोन के प्रयोग के लाभ बताए।इस डॉ. संजय रावल ने बताया कि ड्रोन से खेती करना सुलभ है।इससे समस्त फसल को दवाई व स्प्रे करना आसा...