चाईबासा, अक्टूबर 6 -- चाइबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष मोअज्जम ने झारखंड के मुख्यमंत्री से उर्दू की फुकानिया,आलिम, फ़ाज़िल की परीक्षा झारखंड जैक बोर्ड के अंडर ही कराने की मांग की है। उन्होंने कहा उर्दू की फूकनिया,आलम,फ़ाजिल की परीक्षा जैक बोर्ड लेते आ रही है, उसे से बरकरार रखा जाए। इससे अल्पसंख्यक मुस्लिम विद्यार्थी पास होकर रोजगार भी करते आ रहे हैं । लेकिन ऐसी खबर है की फूकानिया,आलीम,फ़ाज़िल की परीक्षा जैक बोर्ड नहीं लेगी। फिर उन डिग्रियों का क्या महत्व रह जायेगा।लाखों विद्यार्थी हर वर्ष इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर अपने भविष्य को संवारने का उम्मीद लगाए रहते हैं, अगर मान्यता ही नहीं रहेगी तो रोजगार कैसे कर पाएंगे। झारखंड सरकार से मांग है कि पूर्व से चली आ रही व्यवस्था को बहाल रहने दी जाए और विद्यार्थियों को जिस प्रक...