नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- आलिया भट्ट ने फैंस के लिए शानदार तोहफा दिया है। अपने बीच लुक को रीक्रिएट करते उनका क्विक मेकअप लुक वीडियो फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नही है। दरअसल, आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपना मेकअप वीडियो पोस्ट किया है। जिसका कैप्शन भले ही आईज, लिप्स एंड हेयर फ्लिप्स हो। लेकिन लोगों का ध्यान उनके हेयर फ्लिप्स से ज्यादा मेकअप करने के स्टाइल पर अटक गया है। क्विक नो मेकअप लुक जो आलिया का नेचुरली ब्यूटीफुल दिखाता है। काफी काम का है। वैसे आलिया अक्सर बीच वेकेशन की तस्वीरों में इस तरह के मेकअप में नजर आती हैं। जिसे देखकर आप भी सीख लेंगी फटाफट मेकअप करने का तरीका।स्किन की प्रेपरेशन है जरूरी मौका कोई सा भी जरूरी है स्किन को हाइड्रेट करना। तो आलिया भी बस अपने मेकअप रूटीन का पहला स्टेप स्किन की प्रेपरेशन के साथ ही शुरू करती हैं। वीडियो ...