रुद्रपुर, अगस्त 28 -- किच्छा, संवाददाता। पुलिस ने आलिम हत्याकांड में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आलिम की हत्या में प्रयुक्त राइफल को भी बरामद कर लिया है। बीती 18 अगस्त को ग्राम दरऊ में 19 वर्षीय आलिम पुत्र अकरम अहमद की चुनावी रंजिश के चलते दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आलिम के भाई शमी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या व एक आरोपी के खिलाफ हत्या के षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बीते बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आलिम की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ खान पुत्र साजिद खान निवासी ग्राम दरऊ को बरेली रोड स्थित राजपूत ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में तौसीफ ने बताया कि उसकी राइफल की गोली आलिम को लगी। पुलिस ने उसकी निशानदे...