सीवान, दिसम्बर 24 -- बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा रोड स्थित साहब भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में आयोजित मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी व फारसी विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित अलीम फाजिल का परीक्षा का निरीक्षण कुलसचिव प्रो डॉ अनवारूल हक़ अंसारी ने औचक निरीक्षण किया। केंद्राधीक्षक ई आलोक कुमार ने बताया कि ऑब्जर्वर मोहम्मद मासूम के देखरेख में परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त वातावरण में दो पालियों में चल रही है। कुलसचिव प्रो डॉ अनवारूल हक़ अंसारी के उपस्थिति में सभी परीक्षार्थी का सघन जांच की। मूल प्रवेश-पत्र के साथ पहचान पत्र का मिलान किया। महिला परीक्षार्थियों के जांच किया। प्रो रजिया खातून, यास्मीन खातून और सितारों खातून ने सर्च कर प्रवेश दिया। वहीं एसीएस प्रो फैयाज आलम, प्रो असरार खान, प्रो मो फारूक और मो आलम, प्रो मुर्तुजा ने पुरुष परीक्षा...