कलबुर्गी, दिसम्बर 21 -- कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के अंदर चल रही कथित सत्ता खींचतान के बीच पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को साफ कहा कि नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम पार्टी के आलाकमान में नहीं है। यह भ्रम सिर्फ स्थानीय स्तर पर मौजूद है। खरगे ने स्थानीय नेताओं को चेतावनी दी कि वे आंतरिक विवादों का दोष आलाकमान पर न डालें और खुद जिम्मेदारी लें। पत्रकारों से बातचीत में खरगे ने कहा कि आलाकमान ने कोई भ्रम पैदा नहीं किया है। यह भ्रम सिर्फ स्थानीय स्तर पर मौजूद है। उन्होंने सवाल उठाया कि आलाकमान पर दोष मढ़ना कैसे सही है? खरगे ने कहा कि स्थानीय नेताओं को आंतरिक विवादों का दोष आलाकमान पर डालने के बजाय खुद जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि पार्टी की चुनावी सफलता का श्रेय लेने से बचना चाहिए। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ...