भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सांस्कृतिक संस्था आलय ने रविवार को कलाकेन्द्र में सुल्तानगंज के घोरघट के रंगकर्मी, नाटककार बासुकी पासवान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कलाकार डॉ. चैतन्य ने कहा कि बासुकी पासवान भागलपुर में रेलवे की नौकरी में रहते हुए भी सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते रहे। शशि ने कहा कि उनका लिखा नाटक 'हर डाल पे उल्लू बैठा है आज भी प्रासंगिक है। श्रद्धांजलि सभा में नीना प्रसाद, ब्रजकिशोर विक्रम, मिथिलेश कुमार, सूरज कुमार, अमित आनंद, कुमार मंगलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...