लखनऊ, सितम्बर 12 -- आलमबाग में रेलवे की वीजी कॉलोनी ग्राउंड में साइकिल चला रहे 12 वर्षीय अर्जुन सिंह और 10 साल के प्रद्युम्न यादव का गुरुवार दोपहर अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने शुक्रवार सुबह दोनों के पिता को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर 10-10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। बच्चों के परिवारीजनों ने भागकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पांच टीमें खोजबीन में लगाई गईं। दोपहर में पुलिस ने लखीमपुर खीरी गोला गोकरणनाथ रेलवे स्टेशन से दोनों बच्चों को बरामद कर संदिग्ध अपहर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि अपहर्ताओं ने बच्चों को ग्राउंड में दौड़ प्रतियोगिता का टास्क दिया था। एक बच्चा जीता तो वह दोनों को कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज के मुताबिक आलमबाग स्थित रेलवे की सीएंडडब्ल्यू कॉलोनी निवासी संजय ...