लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई ने रविवार को आलमबाग में पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा 'स्वदेशी वस्तुएं अपनाओ-ऑनलाइन कारोबार से नाता तोड़ो अभियान के तहत आयोजित की गई। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी व्यापारी अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों का बहिष्कार करें। उन्होंने सुझाव दिया कि व्यापारी दीपावली के त्योहारी सीजन में स्वदेशी उत्पादों को आकर्षक पैकिंग में और वर्तमान जीएसटी दर पर बेचें, ताकि ग्राहक उनकी ओर आकर्षित हों। पदयात्रा नटखेड़ा रोड बाजार से शुरू होकर चंदर नगर, आलमबाग होते हुए तालकटोरा रोड तक निकाली गई। कार्यक्रम में संत...