लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ। आलमबाग की कैलाशपुरी निवासी महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता रोहिनी तिवारी ने बताया कि सोमवार रात उनका बेटा कृषि तिवारी घर से सामान लेने जा रहा था, तभी रास्ते में दिग्विजय सिंह, आशू और उनका भाई रणविजय मिल गए और बेटे से मारपीट करने लगे। बेटे ने शोर मचाया तो रोहिनी, उनकी बेटी और भाभी सुष्मिता भी बचाने पहुंची। आरोप है कि तीनों ने लोहे की रॉड से उन पर भी हमला कर दिया। आरोपितों के पास तमंचा भी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...