लखनऊ, जुलाई 15 -- आलमनगर रेलवे स्टेशन अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-पांच पर गड्ढे हो गये हैं। इससे परेशान यात्रियों ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों से शिकायत की। जिस पर अधिकारियों ने 18 जुलाई तक मरम्मत कार्य पूरा करने का दावा किया है। यात्री अभय पवन ने शिकायत करते हुए कहा कि आलमनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर-पांच पर भारी बारिश के कारण गड्ढा बन गया है। जबकि यहां से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना है। ट्रेन पकड़ने पर गड्ढों की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। इससे कभी कोई अनहोनी हो सकती है। 17 जुलाई 2023 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने करीब 34 करोड़ की लगात से आलमनगर स्टेशन का लोकार्पण किया था। स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्म हैं। साथ ही दो नये फुट ओवरब्रिज भी बनाये गए थे। सर्कुलेटिंग एरिया में एक हर...