मधेपुरा, जनवरी 10 -- आलमनगर एक संवाददाता। आलमनगर-खुरहान में जीरो माइल चौक से कपसिया घाट तक जाने वाली क्राइम कंट्रोल सड़क की चौड़ाई कम रहने से लोगों को आने जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना हीं नहीं इस सड़क से आवाजाही करने में हमेशा लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। करीब पांच दशक पूर्व बने उक्त सड़क की चौड़ाई महज 10 फीट के करीब होने और उक्त सड़क में समुचित फ्लैंक नहीं रहने से आए दिन घटनाएं घटती रहती है। इस सड़क से सफर के दौरान वाहन चालकों को हमेशा आवाजाही में पासिंग के दौरान भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि करीब पांच दशक पूर्व इस सड़क का निर्माण प्रखंड क्षेत्र के दियरा इलाके में अपराध नियंत्रण के लिए कराया गया था। बावजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अभी तक इस सड़क की चौड़ीकरण कर लोगों के लिए आवाजाही को सुलभ बनान...