मथुरा, दिसम्बर 12 -- छाता। आर्य समाज के आर्य महासम्मेलन में तीसरे दिन गुरुवार को दोपहर धर्म, संस्कृति एवं महिला सम्मेलन से जुड़े विद्वान प्रवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। यहां मुख्य वक्ता सनातन धर्म प्रचारक डॉ. गौतम खट्टर ने समाज में एकता, धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके संबोधन के दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। स्वामी सच्चिदानंद महाराज के सानिध्य में चल रहे सम्मेलन में मुख्य अतिथि एमडीएच चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि जितेंद्र भाटिया तथा विशिष्ट अतिथि संजय चौधरी रहे। आयोजकों ने दोनों अतिथियों का स्वागत स्वामी दयानंद के छायाचित्र, प्रशस्ति पत्र और दुपट्टा भेंट कर किया। मुख्य अतिथि जितेंद्र भाटिया ने आर्य समाज के सिद्धांतों और समाज सुधार में उसके योगदान का उल्लेख किया। इसमें ...