फतेहपुर, सितम्बर 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिंदकी के ललौली चौराहे के समीप स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित चार दिवसीय शताब्दी समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को भक्ति व ज्ञान का अद्भुत संगम देखने को मिला। देशभर से आए विद्वानों ने अपने विचारों से उपस्थित जनसमूह को आलोकित किया। अमृतसर से आए अंतरराष्ट्रीय भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने भजनों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि प्रातः उठकर प्रभु का स्मरण करने वाला ही जीवन में अमर फल प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि नियमित प्रार्थना और भजन से जीवन की कठिनाइयाँ स्वतः ही सरल हो जाती हैं। सहारनपुर से आए वेद उपदेशक आचार्य शिवकुमार शास्त्री ने कहा कि यदि हम आर्य समाज के सिद्धांतों का पालन करें तो जीवन की सार्थकता सुनिश्चित होती है। वहीं विद्वान भूदेव शास्त्री ने अंधविश्वास से दूर रहकर सत्य मार्ग पर चल...