अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़, संवाददाता। रामघाट रोड स्थित आर्य समाज वैदिक आश्रम में तीन दिवसीय श्रावणी पर्व का शुभारंभ शुक्रवार सुबह यज्ञ से हुआ। आचार्य सुरेन्द्र शास्त्री ने यज्ञ संपन्न कराया। भूपेंद्र आर्य (राजस्थान) और वेद विद्वान बृजेश शास्त्री (सासनी गेट) ने वेदों पर प्रवचन व भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। इस मौके पर सोनपाल गांधी, राकेश वशिष्ठ, राजेंद्र आर्य सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम 31 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...