मथुरा, दिसम्बर 25 -- ओल्ड जीटी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में महर्षि स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस के अवसर पर आर्यसमाजियों द्वारा हवन का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में शिक्षण संस्थानों की अध्यापिकाएं एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के संरक्षक ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद शुद्धि आंदोलन के जनक थे, जिन्होंने आंदोलन चलाकर लोगों की घर वापसी कराई और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के आदर्शों को दूर-दूर तक पहुंचाया। प्रधान डॉ. प्रकाश आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद के तर्कों व विचारों से प्रभावित होकर प्रतिष्ठित परिवार के मेधावी नवयुवा मुंशी राम स्वामी श्रद्धानंद बने। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाई और जालंधर में पहले कन्या महाविद्यालय की स्थापना की। पूर्व प्रधान डॉ. अ...