फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा सेक्टर-37 में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने सुंदर नेतृत्व की प्रस्तुति दी। वहीं मातृशक्ति ने समाज को चरित्र-संपन्न, जागृत, सशक्त और संस्कारित कर राष्ट्र निर्माण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में हजारों बालिकाएं और महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. ज्योति राणा रहीं, जबकि महापौर प्रवीण जोशी बत्रा, अखिल भारतीय तरुणी प्रमुख विजया, विभाग संचालक जय किशन और संघचालक उमेश उपस्थित रहे। विजया ने कहा कि संगठित मातृशक्ति ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...