प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। स्वामी दयानंद सरस्वती के सिद्धांतों पर स्थापित आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, प्रयागराज की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को मुट्ठीगंज उप-डाकघर में विशेष आवरण एवं विरूपण जारी किया गया। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग और उत्तर प्रदेश फिलैटलिक सोसाइटी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि आर्य कन्या महाविद्यालय की सलाहकार डॉ. ममता गुप्ता रहीं। कार्यक्रम में जनसंपर्क निरीक्षक राजेश वर्मा, डॉ. आदित्य सिंह, महासचिव एम. गुलरेज़, संयुक्त सचिव अशोक मित्तल, अध्यक्ष पंकज जायसवाल आदि मौजूद रहे। संचालन मुख्य कुलानुशाक डॉ. रंजना त्रिपाठी और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अर्चना पाठक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...