प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट की अधिवक्ता आर्या गौतम को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिवक्ता पैनल में शामिल किया गया है। आर्या पीडीए को विधिक सलाह देने के साथ ही हाईकोर्ट में मुकदमों की पैरवी भी करेंगी। आर्या हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम की पुत्री है। उनके मनोनयन की सूचना पीडीए के विधि अधिकारी ने पत्र के माध्यम से दी है। उन्होंने पांच वर्षीय विधि स्नातक की डिग्री मुंबई विश्वविद्यालय से की है। उन्होंने वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन मूट कोर्ट कॉम्पटीशन स्विट्ज़रलैंड और इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट मूट कोर्ट कॉम्पटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...