बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर। आर्य वीर दल प्रतिनिधि मंडल अशोक आर्य के अगुवाई में जिलाधिकारी डॉ विपिन कुमार जैन से कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान सत्यार्थ प्रकाश की पुस्तक भेंट किया। जिलाधिकारी ने पुस्तक लेकर कहां कि बचपन से ही पढ़ता था यह अमर ग्रंथ देश को आजादी दिलाने के लिए क्रांतिकारियों का मार्गदर्शक रहा है उन्होंने कहा कि जिस समय स्वदेशी शिक्षण संस्थाएं नहीं थी, उस समय आर्य समाज ने देश में डीएवी इंटर कॉलेज की स्थापना करके शिक्षा जगत में ऐतिहासिक कार्य किया। स्वतंत्रता का अलख जगाया था। सेतु बंधु आर्य, उत्सवानंद आर्य, आनंद कुमार आर्य, अरुण कुमार मिश्रा एडवोकेट, विजय कुमार चंद्र प्रकाश राजेश आर्य, राममनी सहज राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...