नई दिल्ली, अगस्त 27 -- अर्चना पूरन सिंह और उनका परिवार यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपनी डेली लाइफ से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करता है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह अपने बेटे आर्यमन के साथ खास बातचीत के लिए बैठी। इस दौरान उन्होंने उस वक्त को याद किया जब आर्यमन डिप्रेशम से जूझ रहे थे। अर्चना ने कहा कि वो उस वक्त दुखी थीं क्योंकि आर्यमन दुखी थे। उन्होंने कहा उस दौरान आर्यमन 1 साल तक कमरे से बाहर नहीं निकलते थे। आर्यमन ने झेला डिप्रेशन अर्चना ने याद किया कि आर्यमन जब 13 साल की उम्र में लंदन में बोर्डिंग स्कूल में थे तो उनका पैर टूट गया था और उनका सपना टूट गया था। हालांकि, दोनों ने इस चीज को साफ नहीं किया कि वो किस सपने के बारे में बात कर रहे थे। अर्चना ने कहा, "मुझे पता था कि उस टूटे पैर के साथ तुम्हारा सपना भी टूट गया था। उस वक्त तुम्हारा ...