कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्यस्तरीय आर्यभट्ट टैलेंट सर्च (एटीएसटी) में कटिहार जिले की भागीदारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं दिख रही है। जारी आवेदन रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले से अब तक मात्र 105 विद्यार्थियों का ही पंजीकरण हो सका है, जिससे जिला राज्य में 16वें स्थान पर है। जबकि पटना, बेगूसराय, गया, भोजपुर और सारण जैसे जिले इस प्रतियोगिता में काफी आगे हैं। राज्यभर से अब तक कुल 11,837 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें कटिहार का योगदान बेहद सीमित है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले से 1125, गया से 1030, भोजपुर से 860 और सारण से 650 आवेदन दर्ज किए गए हैं। वहीं भागलपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और रोहतास जैसे जिले भी कटिहार से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके उलट किशनगंज, बांका, मधेपुरा और मुंगेर जैसे कुछ जिलों मे...