पटना, सितम्बर 10 -- आर्यभट्ट ज्ञान विवि में 9 और 10 सितंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था बाइनरी एक्रीडिटेशन कंसल्टेटिव नैक वर्कशॉप जिसमें विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर चर्चा की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने की। मौके पर मुख्य वक्ता नैक एंबेसडर, ओडिशा डॉ. जयंत कुमार परीदा ने नैक मूल्यांकन से जुड़ी जरूरी बातों को साझा किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी का उन्नयन, परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, छात्रों और शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल तथा शिकायतों के त्वरित समाधान जैसे पहलू नैक मूल्यांकन में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला में विवि के कुलसचिव व डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि नैक मान्यता के लिए तेजी से काम हो रहा है। सभी विभागों को...