नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के लिए हुए चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आ गए। जिसमें से अध्यक्ष पद पर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के प्रत्याशी आर्यन मान ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) की जोसलिन नंदिता चौधरी को भारी अंतर से मात दी। डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतकर भगवा परचम लहराने वाले आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के लायब्रेरी साइंस विभाग के छात्र हैं। इससे पहले उन्होंने डीयू के हंसराज कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की थी। मान एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं, साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी खुलकर हिस्सा लेते हैं। मान के चुनाव में उतरने के बाद यह चुनाव हाईप्रोफाइल भी हो गया था और इसमें बॉल...