गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आर्यनगर रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान मानसरोवर गोरखनाथ में इस वर्ष 108वां भव्य रामलीला मंचन किया जाएगा। समिति के महामंत्री पुष्पदत्त जैन ने बताया कि रामलीला का शुभारंभ सोमवार को सायं 7 बजे होगा। उद्घाटन समारोह गणेश पूजन के साथ होगा और इस अवसर पर नारद मोह, पृथ्वी पुकार का मंचन किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और सजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहेंगे। रामलीला के माध्यम से दर्शकों को धार्मिक और सांस्कृतिक मनोरंजन प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...