मधुबनी, सितम्बर 3 -- जयनगर। पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो के 8 फरार आरोपितो के घर इस्तेहार की कारवाई किया है। जिसमें सात फरारियो के घर इस्तेहार चिपका कर कर तामिला किया। जबकि एक आरोपित की मौत पर मौत का प्रतिवेदन न्यायालय को भेजा गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत न्यायालय से निर्गत इस्तेहार वारंटी में संतोष यादव ,संजीत यादव ,रंजीत यादव , राजदेव यादव ,रामबाबू यादव,लालबाबू ,अर्जुन यादव सभी ग्राम कुवाड़ का है। तथा 8 वां वारंटी की मौत होने वाले जगरनाथ यादव के विरुद्ध विधिवत इश्तिहार तमिला कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...