जहानाबाद, दिसम्बर 28 -- दो क्विंटल से अधिक जावा नष्ट कर जब्त की शराब जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के धंधेबाजों और आपराधिक मामलों में फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा छापामारी की जा रही है। शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। इसी क्रम में शनिवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। काको, हुलासगंज और टेहटा थाने की पुलिसकर्मियों ने छापेमारी के क्रम में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया। रविवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार एसपी के निर्देश के आलोक में शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान हुलासगंज थाने की पुलिस ने नालंदा के वामपुर निवासी मुकेश कुमार और निर्माणिमठ के संजय चौधरी को पकड़ा। दोनो पर शराब का धंधा करने का आरोप है। टेहटा थाने की ...