जहानाबाद, नवम्बर 23 -- काको,निज संवाददाता। अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पाली थाना की पुलिस ने रामपुर बारा गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामपुर बारा निवासी सुनील यादव उर्फ़ मजाक यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष श्यामकिशोर पांडेय ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी लंबे समय बाद अपने घर पर देखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...