औरंगाबाद, जून 15 -- ओबरा पुलिस ने शनिवार को आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त छोटू सिंह को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। छोटू जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव निवासी भोला सिंह का पुत्र है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि 10 अप्रैल को देवकली गांव में छोटू सिंह ने ओमप्रकाश सिंह के घर के पास देसी कट्टा लहराया, गाली-गलौज की और धमकी दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ओबरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। तब से अभियुक्त फरार था और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। उसके घर पर इस्तेहार भी चिपकाया गया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। शनिवार को ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली। इसके आधार पर उन्होंने कुणाल कुमार और दीपक कुमार के साथ छापेमारी दल गठित किया। दल ने ...