शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- जिला सैनिक कल्याण परिसर में बुधवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 10वां आर्म्ड फोर्सेज़ वेटरन्स डे मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लगभग 50 भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थिति में परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही वीर नारियों को शॉल, मोंमेंट और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...