नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने फिर एक विवादास्पद बयान दिया है। संसद के बाहर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आर्मी पर केंद्र सरकार के पक्ष में बोलने के लिए दबाव है। रेणुका चौधरी ने इसे बेहद डरावना बताया है। उन्होंने भाजपा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस सांसद के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने सख्त आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्ता ने इसे बांटने वाला दुर्भावनापूर्ण बताया है। रेणुका चौधरी ने क्या कहारेणुका चौधरी ने संसद के बाहर बोलते हुए कहाकि सबसे भयानक परिस्थिति यह है कि फौज के लोग बाहर आकर मीडिया में बयान दे रहे हैं। उनके ऊपर जुल्म किया जा रहा है। फौज के लोगों को सरकार के समर्थन में ऐसे बयान देने पड़ रहे हैं। यह बहुत खतरनाक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...