रुडकी, दिसम्बर 19 -- आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक की ओर से बीईजी एंड सेंटर पवेलियन ग्राउंड में वार्षिक खेलों में हर्ष सदन के छात्रों का दबदबा रहा। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर केपी सिंह और विशिष्ट अतिथि परिवार कल्याण संगठन की निदेशक निधि सिंह ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की। उन्हें जीवन में अनुशासन और सहयोग का महत्त्व बताया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह छात्रों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करें। कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं वास्तविक जीवन की तैयारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...