हाजीपुर, जुलाई 18 -- भगवानपुर । संवाद सूत्र सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव के आर्मी जवान की राजस्थान में फायरिंग के दौरान टैंकर में पानी घुसने से मौत हो गई। मृतक जवान करीब 40 वर्षीय पंकज कुमार रजक पिता मनोज रजक बताया गया है। जवान की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। परिजन के अनुसार मृतक जवान पंकज जैसलमेर राजस्थान में तैनात थे। बीते 07 जुलाई को परिजनों को सूचना मिली की पंकज बेहोश हो गए हैं। सूचना पर पंकज का पूरा परिवार 08 जुलाई को राजस्थान के लिए रवाना हो गए। वहां पंकज बेहीशी की अवस्था में इलाजरत थे। इसी दौरान 16 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई। कानूनी प्रक्रिया बाद शव को गांव लाया जाएगा। पंकज 13 वर्ष पूर्व आर्मी ज्वाइन किए थे। नौकरी ज्वाइन करने के एक वर्ष बाद पंकज की शादी अकिलाबाद हाजीपुर में हुई थी। 25 अप्रैल 2025 को पंकज...