फरीदाबाद, जुलाई 15 -- पलवल। साइबर थाना की पुलिस ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है। आरोपी है कि वह आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान गांव मंदपुरी निवासी मुस्तकीम के रूप में हुई है। उसे पलवल-सोहना मार्ग स्थित गांव गांव धतीर नहर के पास गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के मोबाइल फोन में सोशल मीडिया के माध्यम से भी ठगी करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...