कन्नौज, जनवरी 14 -- कन्नौज, संवाददाता। आर्मड फोर्सेज वेटरन्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित कर राष्ट्र सेवा के प्रति उनके योगदान को नमन किया गया। समारोह के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 67 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने अमर शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और सम्मान सैनिकों के अदम्य साहस, अनुशासन और त्याग की बदौलत सुरक्षित है। पूर्व सैनिकों ने अपने जीवन के अमूल्य वर्ष राष्ट्र की सेवा में समर्पित किए हैं, जिसका कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ...