लखनऊ, दिसम्बर 16 -- ईडी ने संचालक मनोहर जायसवाल व पत्नी को तलब किया था दोनों के खिलाफ एफएसडीए ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी लखनऊ, विशेष संवाददाता कोडीन युक्त कफ सिरप की बांग्लादेश व नेपाल तक तस्करी के मामले में आर्पिक दवा फार्मा कम्पनी का संचालक मनोहर जायसवाल भी मंगलवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुआ। ईडी ने उसकी पत्नी अर्चना को भी तलब किया था। दोनों के खिलाफ एफएसडीए ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत अलग-अलग जिलों में 12 एफआईआर दर्ज कराई थी। ईडी ने पांच दिन पहले अहमदाबाद और लखनऊ के सरोजनीनगर में उसके पांच ठिकानों पर छापे मारे थे। ईडी की टीम जब अहमदाबाद में मनोहर जायसवाल के घर पहुंची थी तो वह चकमा देकर भाग निकला था। उसके खिलाफ गुजरात में भी जांच चल रही है। कफ सिरप का मामला तूल पकड़ने पर आपिर्क दवा कम्पनी और उसकी सहयोगी इडहिका कम्पनी भी...