जयपुर, सितम्बर 17 -- भगवान के दरबार में सेवा करने वाले, पर खुद रोज़मर्रा की ज़िंदगी में संघर्ष झेलते पुजारी अब एकजुट होकर आवाज़ उठाने जा रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे अराजकीय मंदिरों के सेवायत पुजारियों ने राजस्थान के सीकर ज़िले स्थित खाटू श्यामजी में द्वितीय प्रांतीय महाधिवेशन बुलाया है। 18-19 सितंबर 2025 को होने वाले इस आयोजन में करीब 5000 पुजारी शामिल होंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों से भी पुजारी प्रतिनिधि भागीदारी निभाएंगे। महाधिवेशन का केंद्र बिंदु पुजारियों की वे समस्याएं हैं, जिनकी अनदेखी वर्षों से हो रही है। ग्रामीण अंचलों के अराजकीय मंदिरों में पूजा-पाठ करने वाले पुजारी बताते हैं कि मंदिरों की आय बेहद सीमित है। नतीजा यह है कि उन्हें भगवान की आराधना के लिए भी साधन जुटाने में कठिनाई होती है। यही कारण है कि अ...