चंदौली, दिसम्बर 30 -- पीडीडीयू नगर/शहाबगंज, हिटी। जिले के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की आय बढ़ाने और सब्ज़ी उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यान विभाग की ओर से महत्वपूर्ण पहल की गई है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर सब्ज़ियों की खेती कराई जाएगी। इस योजना के तहत कुल 120 हेक्टेयर भूमि पर सब्ज़ी उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। योजना के अंतर्गत भूमि चयन को वर्गवार विभाजित किया गया है। इसमें 100 हेक्टेयर भूमि पर सामान्य वर्ग के किसानों का चयन किया जाएगा। जबकि 20 हेक्टेयर भूमि अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के लिए आरक्षित की गई है। इससे समाज के सभी वर्गों को योजना का लाभ मिल सकेगा और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को भी खेती के माध्यम से आ...