गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- सैदपुर। नगर के सादात रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा शाखा का उत्तर मध्य जोन कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक एस नेगी ने निरीक्षण किया। उन्होंने अभिकर्ताओं, विकास वाहिनी और मुख्य बीमा सलाहकार सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समाज के हर क्षेत्र के लोगों को निगम की योजनाएं जारी की गई है। अभिकर्ताओ की सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। वे सभी समाज के लोगों को बीमा कवर देकर उन्हें उनके आर्थिक भविष्य को सुरक्षित कराएं। अभिकर्ताओं को आह्वान किया कि वर्तमान में अनेकों व्यवसाय से जुड़ी स्पर्धाएं जारी की गई हैं। जिसे हासिल करना उनकी सफलता साबित होगी। इस अवसर परवाराणसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश चौधरी ,एल आई प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव , सैदपुर शाखा प्रबंधक चंचल मौर्य ,जखनिया सैटेलाइट शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार पांडे, सहायक शाख...