पिथौरागढ़, सितम्बर 13 -- पिथौरागढ़। महाविद्यालय बेरीनाग में अर्थशास्त्र विभाग व नॉलेज ग्रोथ फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन माध्यम से फाइनेंसियल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय न की। मुख्य वक्ता हिमांशु शर्मा ने प्रतिभागियों को आर्थिक प्रबंधन को मजबूत करने तथा वित्तीय सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्टॉक मार्केट, म्यूचअल फण्ड, सेबी पर चर्चा करते हुए आर्थिक सुदृढ़ीकरण के विभिन्न बिन्दुओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत मे अर्थशास्त्र विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. रश्मि ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में फाइनेंसियल लिटरेसी एडवाइजरी बॉडी की लक्ष्मी कपूर ऑनलाईन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...