चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा थाना क्षेत्र गोलमुंडा गांव टोंटोसाई के 30 वर्षीय लादुरा गागराई पिता- मंगल गागराई ने मंगलवार रात को घर के पास स्थित एक पेड़ के टहनी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों बुधवार सुबह हुई। जब कुछ लोगों ने लादुरा गागराई को पेड़ के टहनी पर लटकते हुए देखा। सूचना पर घटना स्थल पहुंची सोनुवा पुलिस बुधवार सुबह शव को बरामद करते हुए पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले को लेकर मृतक के पत्नी, पिता व ग्रामीणों से पुछताछ की। पुलिस के मुताबिक लादुरा गागराई काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। कुछ दिन दिन पहले काम से लौटा था। लेकिन, उसके पास पैसे की तंगी थी। जिसको लेकर वह कुछ दिनों से काफी मानसिक तनाव में था। आगे मागे पर्व में बच्चों व परिवार के सदस्यों के कपड़े व अन्य सामग्रियों...