उन्नाव, दिसम्बर 30 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद कस्बा के रहने वाले युवक ने मंगलवार शाम आर्थिक तंगी से परेशान होकर कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदे पर लटक खुदकुशी कर ली। शव देख पत्नी व बच्चे रोते बिलखते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हैदराबाद कस्बा के विनोवा नगर मोहल्ला के रहने वाले 32 वर्षीय विपिन कुमार सविता पुत्र सत्य प्रकाश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके लिए उसने अलग अलग बैंक और कुछ परिचितों से कर्ज ले रखा था। जिसकी किश्त भरने के लिए अन्य लोगों का कर्जदार हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए मंगलवार सुबह बांगरमऊ गया था। यहां से दोपहर बाद घर लौटा और खाना खाकर मोहल्ले की एक दुकान पर बैठ गया। पत्नी आराधना बुला कर घर ले आई और चाय बनाने लगी। इसी बीच वह कमरे में गया और...