सिमडेगा, जून 14 -- कोलेबिरा। नदी पार करने के दौरान अपने चार सदस्यों को खोने का दर्द झेल चुके बोंगराम पंडरापानी के ग्रामीण श्रमदान से देवनदी में पुल बनाने में जुटे हैं। बरसात से पूर्व नदी में बांस का काम चलाउ पुल निर्माण हो, इसके लिए प्रत्येक घर से पांच सौ रुपए अर्थिक सहयोग लिया गया है। शनिवार को गांव के दर्जनों ग्रामीण लकड़ी और बांस का प्रयोग कर पुल बनाने में जुटे रहे। इस कार्य में गांव के बुर्जुगों एवं महिलाओं का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कोलेबिरा का बोंगराम पंडरापानी गांव में आज भी बुनियादी सुविधाओं का घोर आभाव है। गांव के मुहाने पर स्थित देवनदी पार करने के दौरान आज तक शीतल बाड़ा, कमल बाड़ा, दिलसु मुंडा सहित एक अन्य ग्रामीण तेज बहाव में बह चुके हैं। अपने चार सदस्यों को खोने के बाद बरसात के दिनों में नदी पार करने क...