रामपुर, जनवरी 28 -- स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर चढ़कर यात्रा पर पुष्पवर्षा की। इस मौके पर वक्ताओं ने देश के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सभी से स्वदेशी अपनाने की अपील की। कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पहचान का आधार है। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से स्वदेशी के प्रति जागरूकता जागृत करने के उददेश्य स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। सोमवार को यात्रा रामपुर पहुंची। इस बीच आंबेडकर पार्क पर बुलडोजर पर खड़े कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाने शुरू कर दिए। महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक यात्रा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार सैनी ने यात्रा में सम्मिलित सभी अतिथियों का स्वागत किया। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भी यात्र...