वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। म्यूल अकाउंट खुलवाने में मदद कर साइबर ठगों का सहयोग करने की आरोपी चितईपुर केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक शालिनी सिन्हा पर पहले से आंतरिक मामलों में जांच चल रही थी। बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बताया कि बैंक प्रबंधक पर पहले से आर्थिक अनियमितता की जांच चल रही है। बता दें कि दिल्ली में साइबर ठगी के मामले में म्यूल अकाउंट की छानबीन के क्रम में सीबीआई ने केनरा बैंक की चितईपुर शाखा की प्रबंधक शालिनी सिन्हा को बुधवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद बैंक कर्मचारियों के बीच चर्चा रही। कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बताया कि पहले से आर्थिक अनियमितता में उनके खिलाफ दो से तीन शिकायतें थीं। इसे लेकर आंतरिक स्तर पर जांच चल रही थी। उधर, बैंक प्रबंधक की गिरफ्तारी के बाद संबंधित म्यूल अकाउंट खुलव...