देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। अलकापुरी बल्लूपुर रोड स्थित चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी की ओर से दस दिवसीय जल, पानी, तत्व थीम पर आधारित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन इंटरनेशनल आर्ट क्यूरेटर और एक्सपर्ट आशीष पाही ने किया। चित्रा आर्ट गैलरी के संस्थापक अरविंद गैरोला ने बताया कि 33 प्रतिभाशाली कलाकार 10 दिनों के लिए अपनी 50 कलाकृतियों के साथ भाग ले रहे हैं। देहरादून और उत्तराखंड की उभरती प्रतिभाओं के अलावा विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने इसमें रूची दिखाई है। गैलरी में शुक्रवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने कलाकारों के कार्य को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...