मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। नगर के मुसफ्फरगंज स्थित खेतान स्मृति भवन में 25 दिसंबर से चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का समापन हुआ। इसमें रीतेश राज, और बाल कृष्ण ने ध्यान, मौन मुद्राएं, प्राणायाम और योग, वैदिक ज्ञान, प्रश्नोत्तर संगीत एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम और सहज समाधि ध्यान के बारे में लोगों को बताया। सुबह सात से शाम आठ बजे तक शिविर में नगर के अलग अलग क्षेत्रों से लोग पहुंचकर योग शिविर का लाभ उठाया। बच्चों ने आंख बंदकर तरह-तरह की कलाकृतियां बनाईं। समापन के अवसर पर नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में विष्णु खंडेलवाल, अनुज श्रीवास्तव, महेश केसरी, रुद्रेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...