जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- आर्ट ऑफ लिविंग के चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन कोर्स का हुआ समापन जामताड़ा,प्रतिनिधि। शहर के न्यू टाउन स्थित एक मैरिज हॉल में आर्ट ऑफ लिविंग के एडवांस मेडिटेशन कोर्स का बुधवार को समापन किया गया। इस दौरान 20 प्रतिभागियों ने मौन और साधना क्रियाओ में भाग लिया। इस चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन कोर्स में तीन दिनों तक पूर्ण मौन रहकर अंतर्यात्रा की और ध्यान की गहराइयों का अनुभव किया। मौन की समाप्ति के बाद आयोजित अनुभव साझा सत्र में प्रतिभागियों ने एक-एक कर बताया कि कैसे इन चार दिनों ने उनके जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया है। वहीं मुंबई महानगर से आए राधाकृष्णन ने बताया कि महानगर की भागदौड़ से दूर यहां उन्हें असीम शांति की अनुभूति हुई। जबकि प्रतिभागी रीता घोष और छवि घोष ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि साधना और मौन के माध...