गुड़गांव, अगस्त 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आर्टिमिस अस्पताल रोड (राव रूपचंद मार्ग) पर सर्विस रोड के शुरू होने की उम्मीद है। इस रोड पर सर्विस रोड है, लेकिन इसके ऊपर अवैध निर्माण, अतिक्रमण और बिजली का ट्रांसफार्मर होने के कारण फिलहाल बंद है। सर्विस रोड पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग होती है। यातायात पुलिस ने सर्वे के बाद सर्विस रोड को खुलवाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को पत्र लिखा है। पुलिस उपायुक्त, यातायात डॉ. राजेश कुमार मोहन ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यातायात मित्र शिव बली और केशिका ने यातायात पुलिस के साथ आर्टिमिस अस्पताल रोड का निरीक्षण किया था। इसमें पाया कि समसपुर वाई चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक इस रोड के साथ-साथ सर्विस रोड है, लेकिन यह मौजूद...