गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के विज्ञान प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र कुमार पटेल को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किया है। आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। डॉ. पटेल ने अध्यापन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं सिम्यूलेशन तकनीक का उपयोग कर छात्रों को विषय को सरल और रोचक ढंग से पढ़ाया। इससे छात्रों के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार हुआ। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय में खेलकूद, स्वच्छता अभियान, ललित कला, क्विज प्रतियोगिता, इंसेफेलाइटिस जागरूकता और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाराजगंज जिले के मिठौरा ब्लॉक के ग्राम बड़हरामीर निवासी डॉ. पटेल वर्ष 2003 में चयन बोर्ड से विज्ञान प्रवक्ता बने थे। उनकी पहली तैनाती शिवपति सहाय ...